November 22, 2024

भारत-नेपाल दोस्ती की नई मिसाल पेश करने दोनो देश तैयार : रुपे कार्ड और ट्रेन सेवा का शुभारंभ

दिल्ली। भारत-नेपाल संबंधों में मित्रता को मजबूत करते हुए भारत यात्रा पर आए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता की। इसके बाद दोनों नेताओं ने नेपाल में रुपे कार्ड (RuPay Card) व भारत के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक ट्रेन सेवा का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया गया। जयानगर-कुर्था रेलवे लाइन का विकास भारत की मदद से किया गया है। पीएम मोदी और नेपाल के पीएम देउबा ने नेपाल में सोलू कॉरिडोर 132 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन का भी साझा उद्घाटन किया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल में RuPay कार्ड की शुरुआत हमारी अर्थव्यवस्था की कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय जोड़ेगी। अन्य प्रोजेक्ट जैसे नेपाल पुलिस एकेडमी, नेपालगंज में ई एकीकृत चेक पोस्ट, रामायण सर्किट आदि भी दोनों देशों को और करीब लाएंगे। जयनगर-कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है। दोनों देशों के लोगों के बीच सुगम, बाधारहित आदान-प्रदान के लिए ऐसी योजनाएं बेहतरीन योगदान देंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलायंस का सदस्य बन गया है। इससे हमारे क्षेत्र में टिकाऊ, किफायती और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय कंपनियों ने नेपाल की पन बिजली विकास परियोजनाओं में अधिक भागीदारी पर भी सहमति व्यक्त की है। पीएम मोदी ने कहा कि देउबा जी भारत के पुराने मित्र हैं। भारत-नेपाल संबंधों के विकास में उनकी अहम भूमिका रही है। हम आदिकाल से सुख-दुख के साथी रहे हैं। नेपाल की शांति प्रगति और विकास की यात्रा में भारत एक सुदृढ साथी रहा है।

इस मौके पर पीएम मोदी व देउबा ने साझा बयान भी जारी किया। इसमें देउबा ने कहा, ‘मैं वास्तव में नेपाल और नेपाली लोगों के लिए आपके प्यार और स्नेह की प्रशंसा करता हूं और मेरी आज की यात्रा इन सहज भावनाओं को और आगे बढ़ाएगी। देउबा ने कहा कि आज हमने भारत-नेपाल संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर मैत्रीपूर्ण बातचीत और उपयोगी चर्चा की। हमने मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की प्रगति की मैं प्रशंसा करता हूं।