हिंदू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंसा के विरोध में कार्यक्रम आयोजित कर,राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली/ हिन्दू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच, मुंगेली के तत्वाधान में दोपहर 2 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन (कम्युनिटी हॉल पुराना बस स्टैंड) मुंगेली में बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज प्रमुखों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम की शुरुआत उद्बोधन से हुई, जिसमें मंच के संरक्षक भैया लाल परिहार ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा की घोर भर्त्सना करते हुए भारत सरकार से इस पर हस्तक्षेप करने की मांग की। संरक्षक आकाश परिहार ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा से भारत में रह रहे हिन्दुओं को सतर्क रहने की अपील की और रोहिंग्या मुसलमान, बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और लव जिहाद से होने वाले डेमोग्राफिक बदलाव के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। विहिप के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने भी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा को अत्यंत क्रूरतापूर्ण बताते हुए भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने की मांग की।
कार्यक्रम के उपरांत पुराना बस स्टैंड से बाइक रैली निकाली गई, जिसमें तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचाकर वहां कलेक्टर के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भैयालाल परिहार, आकाश परिहार, दिनेश सोनी, शिवकुमार बंजारा, जेठमल कोटडिया, परमानंद कछुवाहा, शैलेन्द्र तिवारी, मनोहर यादव, संदीप ताम्रकार, मनोहर यादव, मोहन मल्लाह, गुरमीत सिंह मक्कड़, सौरभ बाजपेई, आकाश सोनी, दीपक सोनकर, कौशल साहू, यशवंत सिंह, विजय नन्दवानी, ब्रम्हदत्त त्रिपाठी, यश गुप्ता, पद्मराज सिंह, रविन्द्र केशरवानी तथा भाजपा से जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक, गिरीश शुक्ला, राणा प्रताप सिंह, शिवप्रताप सिंह, सुनील पाठक,कोटूमल दादवानी,लव सिंह, आशुतोष मिश्रा, प्रवीण सोनी, राकेश साहू, प्रभाकर सिंह, अनुराग सिंह, पुरुषोत्तम जायसवाल, दीनानाथ केशरवानी आदि उपस्थिति रहे।
उक्ताशय की जानकारी हिन्दू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच, मुंगेली के संरक्षक आकाश परिहार ने दी।