आवारा मवेशियों के विरुद्ध आज बड़ी कार्यवाही, 26 मवेशी गौठान भेजें गये*
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग ने आज आवारा मवेशियों के खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चला कर कुल 26 मवेशी पकड़े और उन्हें कोसा नाला गौठान (काजी हाउस) में भेजा गया है।
विगत कई दिनों से लगातार संयंत्र परिसर और टाउनशिप में आवारा मवेशियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए और बारिश के दिनों में मवेशी सड़कों पर एकत्र होकर यातायात को बाधित करती है। नगर सेवाएं विभाग द्वारा बार-बार आवारा मवेशियों को हटाने और उन्हें परिसर में रखने की समझाइश भी दी जा चुकी है। इसके बावजूद इस्पात नगरी में आवारा मवेशियों की संख्या को लेकर कोई जागृति नहीं आ रही हैं। लोग मवेशी पाल कर उन्हें खुला छोड़ देते हैं जो आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। आये दिन इन आवारा मवेशियों को लेकर दुर्घटना होती रहती है। हाल ही में भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग और राज्य शासन के यातायात पुलिस द्वारा भी आवारा मवेशियों, हाकर्स, विक्रेताओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की गई है।
इसके साथ ही संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग, प्रवर्तन अनुभाग और सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग ने नागरिकों से संयुक्त रूप से अपील की है कि आवारा मवेशियों को नियंत्रण में रखने में सहयोग करें और दुर्घटनाओं को रोकें। आप सभी के योगदान से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।