भाजपा कैम्प मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न !
भारतीय जनता पार्टी कैंप मंडल कार्यसमिति बैठक मंगल भवन बैकुंठ धाम, केम्प 2 भिलाई में संपन्न हुई !
सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया !
मुख्य अतिथि मान प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी पुर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि मान महेश वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष भिलाई, रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर विधानसभा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, राम उपकार तिवारी, जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू, जिला मंत्री संतोष मौर्य, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, जोन अध्यक्ष जलंधर सिंह उपस्थित रहे!
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने किया!
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि केम्प मण्डल ने विधानसभा में बहुत बढ़ी लीड दिलाई है हम जिस पार्टी से हैं वे अनुशासन सिखाती हैं, जो भाजपा का कार्यकर्ता है जो अपना जी जान से कार्य करता है आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं मेरे विधानसभा में तीन मंडल आते हैं अपने विधानसभ में मैंने लोकसभा में एक लाख मतों से जीतेंगे कहा था कुछ थोड़ा सा चुके लेकिन पुरे लोकसभा में सर्वाधिक मतों से विजय बघेल भैय्या जी को विजय बनाकर सांसद बनाएं है!
महेश वर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यसमिति सभी केम्प मण्डल से आप सभी के मेहमत से जीते हैं मेरे पुरे जिला में केम्प मण्डल सबसे ज्यादा काम किया है उस का ही परिणाम है आप सभी को अपने वार्ड में पड़ोसी से अच्छे संबंध बनाना है आने वाले समय में नगरी निकाय चुनाव होने वाला, सभी को मिलकर काम करना है!
वरिष्ठ नेता प्रभु नाथ मिश्रा जी ने कहा कि आपने पहले भिलाई की दशा देखा और अब की दशा देख रहे हैं जहां पहले लघु शंका के लिए जाते थे आज वह जमीन खरीदने खोजते हैं जमीन की कीमत दस गुना हो गई है सेक्टर से बेहतर खुर्सीपार हो गया संगठन में निर्यन्ता बनीं रहे कार्यसमिति में कार्यकर्ता को मुल मंत्र दिया कार्यकर्ता का दिल जीतों उनका सम्मान करें जब जमीन मजबूत होगी तो बुनियादी बातें होंगी संगठन को मजबूत करो जिस जनता ने जीताए है उनका कार्य करें भिलाई में कैम मंडल ही है जो सबसे मजबूत रहा है
प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी ने कहा कि देश में राजनीतिक परिस्थिति है केन्द्र सरकार की योजना है उस में प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता रही है जब हमारे बुथ में वार्ड में बड़े नेता मुख्यमंत्री नहीं आने वाले हैं कोई नहीं जानें वाला हम को ही करना है संगठन का कार्य सभी को करना है राष्ट्रपति अभिभाषण होता है कांग्रेस पार्टी आज की पीढ़ी है और महात्मा गांधी जी ने कहा था कांग्रेस को बंद कर दिया जाएं लेकिन नहीं किया गया भारत का बटवारा नहीं हो बांग्लादेश हम ने तो बंटवारा नहीं किया!
हमारा देश पहले है पार्टी बाद में है हम किसी का अपमान नहीं करते हैं हम सब भिलाई के लोग हैं भिलाई हमारा मिनी इंडिया है कांग्रेस केवल बांटने वाली पार्टी है पहले तो देश को बांटा है गुजरात में महात्मा गांधी जी पैदा हुए देश बाट दिया धर्म के आधार पर अब जाती में बांटना चाहते हैं बलोदा बजार में जो घटनाएं घटित हुई है सतनामी समाज गुरुवचन मन खे मनखे एक समान लेकिन कुछ लोग चाहते हैं ताकि एक समाज पार्टी से अलग हो जाएं गाड़ी को फुंकने का आगजनी का काम किया गया पाटन के जाम गांव में सांसद विजय बघेल जी के नेतृत्व में आंदोलन हुआ था शराब चोरी का झुठा मामला बनाया गया था हमारी केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करना है हमारे आचार विचार आचार्य विचार से जोड़ना है
अमित मिश्रा ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी राष्ट्र हित से ओतप्रोत है लगातार हम सभी संगठन के लिए लगें हुए हैं देश में जब परिवर्तन किसी ने लाया है तो युवा ने लाया समाज भी हमारे पंखों में उड़ान भरने के लिए आशीर्वाद दें युवा भी आशा करता है युवा भी एकत्र हो कर वो सभी कार्य को पूरा करें !
दया सिंह ने कहा कि एक योजना एक रीति के तहत हम सभी संगठन से जुड़े हुए हैं भारत मां की आरती भारतीय जनता पार्टी करती है ! एक लक्ष्य की तरफ हम काम करते हैं
भोज राज सिन्हा ने कहा कि ये कार्यकर्ता सम्मेलन है जब मैं 1990 मे भाजपा का सदस्य बना जब मैं अखबार बांटने का काम करता था लाल कृष्ण आडवाणी जी ने रथ यात्रा निकाली थी और कार्यकर्ता में एक अलख जगाने का काम हुआ प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूत होता रहा केन्द्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार है और प्रदेश में विष्णु देव साय जी की सरकार है भाजपा के कार्यकर्ताओ का सदैव सम्मान होता है!
अध्यक्षता अशोक गुप्ता ने किया अशोक गुप्ता मंडल अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और कहा कि केम्प मण्डल को संगठन ने जो भी दाईत्व दिया है उसे पूरा किया गया सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में कार्यकर्ता ने पुरे दमदारी से कार्य किया है जिसका परिणाम रहा कि सभी चुनाव रहे हो चाहें लोकसभा विधानसभा नागरी निकाय में वोट का स्तर बढ़ा है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिन्होंने संगठन को खड़ा किया आज नहीं रहें सभी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया !
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, सुपेला मंडल अध्यक्ष रुपराम साहू, वैशाली मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री तरुण सिंह, मंत्री धर्मेन्द्र पाण्डेय, संजय जायसवाल, भाजयुमो जिला प्रचार मंत्री राहुल झा, चंदन यादव, जिला मिडिया प्रभारी जयंत शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रश्मि सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह, महामंत्री आशु तिवारी, अवतार सिंह गिल,पार्षद संजय सिंह, लक्ष्मी साहू, सत्यादेवी जायसवाल, विनोद चेलक, मुकेश अग्रवाल, लक्ष्मी धर्मेंद्र दिवाकर, नासिर भाई, राकेश सोनकर, प्रेम शंकर पासवान उपस्थित रहे!