April 3, 2025

चुनाव जीतने भाजपा फैला रही अशांति- सोनिया गांधी

6b026f97880e31565188c7fddc13265f1658370550_original

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बुधवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया । उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनावी फायदे के लिए सरकार , मोदी मतदाताओं का ध्रुवीकरण कर रही है और सामाजिक समरसता जानबूझकर भंग की जा रही है । मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि देश की सत्ता पिछले आठ वर्षों में मुट्ठी भर राजनेताओं और व्यापारियों के हाथों में केंद्रित हो गई है । इससे भारत का लोकतंत्र और संस्थान कमजोर हो रहे हैं।

You may have missed