कीव में PM मोदी का जोरदार स्वागत, थोड़ी देर में राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं. यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वे स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे. वह करीब दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे हैं. यहां पर वे सात घंटे का समय बिताएंगे. वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनकी खास मुलाकात होने वाली है. इससे पहले उन्होंने कीव पहुंचकर भारतीय समुदाय के लोगों से खास मुलाकात की. पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. कई अहम मुद्दों में वे जेलेंस्की से वार्ता करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.
इससे पहले पीएम मोदी ने पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क से खास मुलाकात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. वे पोलैंड से ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे. यह एक उच्च सुरक्षा वाली बैठक है. पीएम मोदी के साथ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी साथ हैं.