नक्सलियों के पास सिर्फ आत्मसमर्पण ही एक मात्र रास्ता : अमित शाह का बड़ा बयान
नक्सलवाद के खात्मे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में इंटरस्टेट कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपंन्न हो गई है। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह ने कहा मार्च 2026 तक पूरे देश से खत्म नक्सलवाद हो जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से हथियार छोड़ने की अपील भी की है।
वहीं अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि जिनके हाथ में भी हथियार है, वह चाहे बंकर में घुसे या पाताल में घुस जाए छोड़ेंगे नहीं। हम किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं। सिर्फ आत्मसमर्पण ही रास्ता है, किसी को भी नहीं बख्सा जाएगा।
दोपहर को शुरू हुई यह बैठक शाम तक चलती रही। इस बैठक में सातों राज्यों में हुए नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा की गई। सभी CS और डीजीपी से नक्सल उन्मूलन को लेकर सुझाव मांगे गए। बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी उपस्थित हैं।
Amit Shah’s on naxalism इसके अलावा बैठक में मॉनसून के बाद जॉइंट ऑपरेशन तेज करने की रणनीति पर चर्चा हुई है। नक्सल ऑपरेशन में नई हाईटेक तकनीकी का इस्तेमाल पर भी विचार विमर्श किया गया है। इसके साथ ही बैठक में नक्सल क्षेत्रों के विकास पर भी जोर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश के मुख्यसचिव, DGP और सुरक्षा बल के अफसर बैठक में मौजूद रहे।
इसके पहले आज राजधानी रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कन्वेंशन सेंटर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक शुरू की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। वहीं 7 राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी मौजूद रहे। नक्सल मोर्चे पर काम कर रही सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी मौजूद रहे। बैठक में पुराने अभियान की समीक्षा भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया है।
इंटर स्टेट कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे की भी बैठक ली। जहां पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा, विकास पर चर्चा हुई। प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की भी समीक्षा केंद्रीय मंत्री ने की है। इस बैठक में CM, गृहमंत्री के साथ ही DGP समेत पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कई प्रकार के आंकड़े गिनाए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। आज की मीटिंग में गृह विभाग के मेरे साथी नित्यानंद राय भी मौजूद थे। विगत चार दशक में 17000 लोगों की नक्सलवाद की वजह से जान गई। इनके हाथ में जो हथियार है उनसे हथियार छुड़ाने का प्रयास करना है। नक्सली क्षेत्र में अच्छा विकास हो रहा है।