आफिसर्स एसोसिएशन ने बीएसपी के नये एमटीटी का किया स्वागत
आफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा वष 2024 में भिलाई इस्पात संयंत्र में चयनित युवा अधिकारियों का सम्मान एवं स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्वागत समारोह में 10 एमटीटी का सम्मान किया गया जिन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के खदान विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दी है।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व सीईओ पंकज गौतम उपस्थित रहे। सभी युवा अधिकारियों का स्वागत उनके द्वारा किया गया। श्री गौतम सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों के निष्पादन की सीख दी।
इस कार्यक्रम कह अध्यक्षता करते हुए ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि सेल में वेतनमान लगभग सभी महारत्नों के बराबर है जिसके लिए सेफी ने लम्बा संघर्ष किया और अधिकारियों को प्राप्त होने वाला पर्क्स भी कंपनी के अर्जित लाभ पर निर्भर है। अतः सभी कार्मिकों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए कंपनी को लाभप्रद एवं उत्पादक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़नी है।
ओए अध्यक्ष ने बताया कि निकट भविष्य में अगला पे-रिविजन होना है जिसके लिए कंपनी के वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है।
समारोह के अंत में ओए के महासचिव श्री परविंदर सिंह ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आफिसर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों की समस्याओं को सदैव ही गंभीरता से लिया है। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना।
इस कार्यक्रम का संचालन ओए महासचिव परविंदर सिंह ने किया तथा इस कार्यक्रम में ओए उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस नितेश क्षत्री, सचिव द्वय संजय तिवारी, जे पी शर्मा तथा जोनल प्रतिनिधिगण अभिषेक कोचर, डीपीएस बरार, अब्दुल शरीफ, रेमी थॉमस, एस आर साहू, संतोष सिंह, प्रदीप मेनन, विरेन्द्र सिंह, राधाकिशुन, आर के ठाकुर, राजेन्द्र मंत्री, जी एस कुमार, डी सामंता, एस सी साहू, विजय देशमुख, सतीश मित्तल, निखिल पेठे, बलजीत सिंह मान, अजय चौरसिया, निमेश कुमार गुप्ता, एस के मालवीय, आशीष ग्रेन्द्रे, विवेक गुप्ता, मिलिंद बंसोड़, सहित बड़ी संख्या में बीएसपी के अधिकारी उपस्थित थे।