November 23, 2024

यूथ हॉस्टल्स का 151 वाँ स्थापना दिवस गरिमामय ढंग से आयोजित

 

भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई द्वारा यूथ हॉस्टल्स के संस्थापक रिचर्ड सिरमैन के जन्मदिन के अवसर पर संस्था का 151 स्थापना दिवस इण्डियन कॉफी हाउस भिलाई निवास में आयोजित किया गया । इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया । वरिष्ठ सदस्यों द्वारा यूथ हॉस्टल्स के सम्बन्ध में अपनी विचार दृष्टि और अनुभव साझा किया गया ।

कार्यक्रम का आरम्भ यूथ हॉस्टल्स के संस्थापक रिचर्ड सिरमैन के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण से हुआ । बीज वक्तव्य देते हुए भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि किन परिस्थितियों में और किस महत उद्देश्य के लिए यूथ हॉस्टल्स की स्थापना की गयी । उन्होंने संस्था से जुड़े अपने 30 वर्षों के अनुभव सार्वजनिक किये । ऋषिकान्त ने अपने महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन के संस्मरण भी बताये ।

भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने संस्था की सांगठनिक विशेषताओं , सदस्यता शुल्क और सामान्य नियम शर्तों पर ध्यानाकृष्ट करते हुए भिलाई इकाई की उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित किया । उन्होंने जोर देकर कहा कि यूथ हॉस्टल्स के माध्यम से वाजिब दर पर सदस्य जो आनन्द उठाते हैं ; वह इस संस्था से बाहर कहीं सम्भव नहीं है । उन्होंने संस्था से जुड़ने पर मिलने वाले प्रत्यक्ष परोक्ष लाभ के बारे में भी अपने विचार रखे ।

भिलाई इकाई के सचिव सुबोध देवाँगन ने बताया कि यूथ हॉस्टल्स किफायती दर पर हमें प्रकृति पर्यावरण पर्यटन से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है । संस्था ट्रैकिंग , बाइकिंग , रॉक क्लाइंबिंग , रिव्हर राफ्टिंग , पैरा ग्लाइडिंग , डेजर्ट सफारी , स्नो गेम्स जैसे आयोजनों के अतिरिक्त रक्तदान , फैमिली कैम्पिंग , वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण , जरूरतमंदों में सामग्री वितरण , जैव-विविधता संवर्धन , पर्वतारोहण जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित करती हैं । उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस का यह आयोजन एक तरह से पारिवारिक मिलन समारोह जैसा रहा ।

आयोजन में पी. के. सिंह , हरदेव सिंह गिल , कमलेश वर्मा , हरिशरणजीत कौर , डॉ. ए. के. श्रीवास्तव , एम. आर. नायडू एवं डॉ. शारदा सिंह ने भी सम्बोधित किया । आयोजन को सफल बनाने में ओम कुमारी देवांगन, के. सिन्धु , के. स्तुति , बी. समीर , पुष्पलता वर्मा , मृणाल पिल्लई , आशी सिंह , मनजीत कौर गिल , शैलेन्द्र शर्मा , निखिल त्रिपाठी , जे. आर. दिल्लीवार , एन. के. सिंह , सतानन्द तिवारी, शुभम जैन सहित अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed