दरअसल, जब से रूपराम गायब हुआ था तब से ही परिजन लगातार इसकी शिकायत भी कर रहे थे. लेकिन कथित तौर पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद परिवार वालों ने स्थानीय विधायक से मदद की गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने रूपराम की पत्नी को हिरासत में लिया और फिर कड़ाई दिखाई तब रूपराम की पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
इस वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने का कहना है कि कहीं न कहीं यह मामला प्रेम-प्रसंग का भी नजर आ रहा है. पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है. इस मामले में मृतक रूपराम की पत्नी को राउंडअप कर लिया गया है. इसमें कई आरोपी और भी हो सकते हैं, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जैसे-जैसे जांच में अन्य कोई आरोपी होंगे, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. अगर किसी पुलिसकर्मी की इस मामले में ढिलाई रही है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले की जांच भादरा थाना अधिकारी हनुमाना राम बिश्नोई को सौंपी गई है.