November 21, 2024

एसआईपी में निवेश, आपको बना देगा करोड़पति

नई दिल्ली। आपने देखा भी होगा कि कुछ लोग सिर्फ 10-15 साल के भीतर फर्श से अर्श पर पहुंच जाते हैं। इसकी वजह ये हो सकती है कि उन्होंने बेहतर योजना बनाई होगी। फिर इसके बाद आगे बढ़े होंगे। इसके लिए आप एसआईपी में निवेश बढ़ा सकते हैं। जो आपको करोड़पति बना देगी।
दरअसल, पिछले कुछ सालों से सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की ओर लोगों का फोकस ज्यादा बढ़ा है। एसआईपी के जरिए लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। इसमें 12 फीसदी से लेकर 15 फीसदी और इससे ज्यादा भी फायदा लोगों को मिला है। दरअसल, कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलने की वजह से लोग इसमें ज्यादा पैसे लगाते हैं। इसमें पैसा भी काफी तेजी से बढ़ता है। इतना अच्छा रिटर्न शायद ही किसी स्कीम में मिलेगा। इसमें कुछ बातों को ध्यान में रखकर मोटी कमाई कर सकते हैं।
15ङ्ग15ङ्ग15 फॉर्मूले के मुताबिक, आपको 15,000 रुपये हर महीने 15 सालों तक किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना होता है। जिसमें 15 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल सके। यहां स्ढ्ढक्क में निवेश की बात इसलिए की जा रही है कि इतना रिटर्न स्ढ्ढक्क के जरिए मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। 15ङ्ग15ङ्ग15 के फॉर्मूले को अपनाकर अगर आप स्ढ्ढक्क में निवेश करते हैं तो 15,000 रुपये महीने के हिसाब से 15 सालों में कुल निवेश 27,00,000 रुपये का होगा। अगर इस पर 15 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिला तो 15 साल में कुल 74,52,946 रुपये बन जाएंगे। इस तरह निवेश की गई रकम और ब्याज को मिलाकर 15 सालों में 1,01,52,946 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। हालांकि, अगर आपको 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिला तो करोड़पति बनने में दो साल और यानी 17 साल का समय लगेगा। ऐसे में 17 सालों में आपका 1,00,18,812 रुपये का फंड तैयार होगा।
फॉर्मूला है बेहद कारगर
अब आपकी उम्र 25 साल है, उम्र 30 साल है, या फिर उम्र 35 से 40 साल है। हर किसी पर ये फॉर्मूला सटीक बैठता है। सिर्फ 15 साल तक इस फॉर्मूले को अपनाकर देखना है। 25 साल वाले को 40 की उम्र में कामयाबी मिल जाएगी। 30 साल वाले को 45 की उम्र में और 40 साल वाले को 55 की उम्र पूरी होते-होते इस फॉर्मूले के तहत करोड़पित बन जाएंगे। जिसकी अभी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।
ये जरूरी बात जान लें तो नहीं होंगे परेशान
अब म्यूचुअल फंड्स के बाजार से जुड़े होने के कारण स्ढ्ढक्क में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है। इसका रिटर्न बाजार पर आधारित होता है। लेकिन लंबी अवधि में यह 15 और 20 फीसदी तक का रिटर्न भी दे सकता है। इसका औसत रिटर्न 12 से 15 फीसदी तक माना जाता है। स्ढ्ढक्क शुरू करना बहुत आसान है। स्ढ्ढक्क में दो तरीकों से निवेश किया जाता है, पहला डायरेक्ट प्लान और दूसरा रेगुलर प्लान में आसानी से निवेश करना शुरू किया जा सकता है। डायरेक्ट प्लान में कोई मिडिल मैन या कोई ब्रोकर नहीं होता है। इसमें किसी भी कंपनी की योजना में डायरेक्ट एएमसी के जरिए निवेश कर सकते हैं। इससे अच्छा खासा रिटर्न भी हासिल हो सकता है।
00