September 19, 2024

टेउराम कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में एक अपचारी बालक सहित फरार 03 आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा।  टेउराम कॉलोनी हेमू कल्याणी वार्ड में 27 जुलाई की दरम्यानी रात हुई हुई नकदी और सोने चांदी की चोरी के मामले में शहर पुलिस को फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है,मामले का एक आरोपी घटना के चार दिन बाद ही बिलासपुर से पकड़ा में आ गया था,पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों से चोरी का लगभग 14 तोला सोना, नगदी ₹2,70,000 सहित लगभग 14 लाख रुपए का मसरूका बरामद करने में  सफलता प्राप्त की है वही  घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी एवं एक मोबाइल भी जप्त* किया है।
     उपरोक्त प्रकरण का खुलासा शहर थाना में अतिरिक्त पुलिस हेमसागर सिदार और शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने पत्रकारों के समक्ष किया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजय सबलानी ने शहर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था  कि दिनांक 27-28.जुलाई की दरम्यानी रात्रि  मेरे घर का ताला तोड़कर, घर अंदर प्रवेश कर किसी अज्ञात चोर द्वारा  घर में रखे अलमारी को खोलते हुए उसमें अंदर रखा सोना चांदी के आभूषण एवं नगदी आदि चोरी कर* लिया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र 380/2024 धारा 331(4),305(A) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा दिनांक 01.08.2024 को ही एक आरोपी सेंडी उर्फ संतोष  निवासी ग्राम देवरीडीह तोरवा बिलासपुर  को  गिरफ्तार कर लिया गया था, किंतु प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी फरार थे, जिनकी लगातार पताशाजी किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया की आरोपी सेंडी उर्फ संतोष की गिरफ़्तारी कि सूचना पाकर प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी बिलासपुर से भाग गये थे। घटना में शामिल बाकी आरोपियों का पता तलाश करने हेतु थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। साथ ही जिला महासमुंद, जांजगीर, रायपुर जिले की पुलिस टीमों से भी सतत संपर्क में रहकर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था कि इसी क्रम में प्रकरण में शामिल एक अपचारी बालक सहित 03 आरोपियों को पकड़ा गया। प्रकरण में शामिल अपचारी बालक के उपर जिला बिलासपुर में चोरी के 05 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। साथ ही उसके द्वारा जिला महासमुंद, जांजगीर एवं रायपुर जिले में भी चोरी की घटनाएं कारित की गई है।* आरोपियों से पूछताछ पर सभी ने एक साथ मिलकर भाटापारा शहर के टेउराम कॉलोनी में चोरी करना स्वीकार किया और आरोपियों रुस्तम अंसारी बिलासपुर ,रेहाना शेख तोरवा बिलासपुर, एक अपचारी बालक  और पूर्व में गिरफ्तार आरोपी संतोष उर्फ सैंडी निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार किया है जिसमे नाबालिक की मां भी है। आरोपियों से कुल 14 लाख रुपए का मशरूका जिसमे लगभग 14 तोला सोना ,नगदी ₹2,70,000  चोरी की घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी और. एक नग मोबाइल भी जब्त किया है।