September 17, 2024

खुले मैदान में किये गए पौधरोपण को राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों से जोड़ना उचित नहीं : गजेन्द्र सिंह

भिलाई। देश के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम “अभियान के तहत सड़क 13 ब्लॉक 3 में सामने खाली मैदान में वृहद रूप से पौध रोपण किया गया। अब इस पौधरोपण का राजनीतिकरण कर धार्मिक कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है। श्रमिक नेता गजेन्द्र सिंह ने इस संबंध में कहा है कि जहां पौधरोपण हुआ है खुले व खाली जगह है लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इसे दूसरा रूप दे रहे हैं।

गजेन्द्र सिंह ने कहा है कि कई सामाजिक एवं मजदुर यूनियनों के पदाधिकारियों ने यहां पौधे रोपे। बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, संयत्र के मान्यता प्राप्त यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह एवं अन्य यूनियन के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। जिसकी जानकारी प्रधानमत्री कार्यालय नई दिल्ली, जिलाधीश महोदय दुर्ग एवं भिलाई इस्पात संयंत्र को है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए कब्जा, अमान्य एवं सड़क में कई वर्षों से होने वाले दुर्गा पूजा के लिए रुकावट बताते हुए इस धर्म से जोड़कर निंदनीय राजनीति कर रहे हैं। जबकि ब्लॉक 2 के सामने बने सांस्कृतिक मंच में पिछले लगभग 40 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है जिसमे मोहल्ले के सभी लोगों की भागीदारी रहती है। ऐसा प्रचारित किया जा रहा है की वृक्षारोपण सांस्कृतिक मंच के सामने किया गया है। जबकि वास्तविकता यह है की वृक्षारोपण मंच के पीछे बहुत दूर किया गया है जिससे मंच में बनने वाले पंडाल पर व्यधान उत्पन्न नहीं होता। गजेन्द्र सिंह ने कहा है कि पूरे मोहल्ले वासिओं ने यही इच्छा है की जिस पुराने बने मंच वाले स्थान पर दुर्गा पूजा होती आ रही है, उसी स्थान पर ही पूजा का आयोजन हो।