September 17, 2024

सुने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार… पांच रास्ता सुपेला में किया था चोरी सुपेला पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता

सोने एवं चांदी के जेवरात कीमती 1,50,000 रूपये बरामद

दिनांक 29.08.2024 को प्रार्थी हेमंत कुमार सिन्हा थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने परिवार सहित घर मे ताला लगाकर अपने ससुराल राजनांदगांव गया था जो वापस घर आया तो उसके घर का ताला टुटा हुआ था और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी रकम को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण करते हुए अधिक से अधिक माल मशरूका बरामद करने के निर्देश प्राप्त है। श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस माल मुल्जिम पता तलाश में लग गई। इसी दौरान सूचना मिला कि पांच रास्ता सुपेला के पास एक व्यक्त्ति सोने चांदी के जेवरात लेकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच रास्ता सुपेला पहुंची पुलिस को आते देख संदेही भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही से पुछताछ करने पर अपना नाम योगेश्वर कुमार टंडन पांच रास्ता सुपेला का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन 1 लाख 50 हजार रूपये जप्त किया गया। जिसे प्रार्थी हेमंत कुमार सिन्हा के मकान से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी योगेश्वर कुमार टंडन को गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. उपेन्द्र सिंह, आरक्षक विशाल सिंह, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।

क. अप. क. 938/2024
धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस

जप्ती- सोने चांदी के जेवरात कीमती रूपये 1,50,000

आरोपी
योगेश्वर कुमार टंडन पिता मया राम टंडन उम्र 19 साल निवासी पांच रास्ता सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग