Explained : 50 दिन पहले गोल्ड ने बनाया था रिकॉर्ड, अब 3,722 रुपए हो चुका है सस्ता
करीब 50 दिन पहले जब गोल्ड के दाम 75 हजार रुपए के लेवल को पार कर गए थे तो किसी ने नहीं सोचा था कि कीमतों में 3.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिलेगी. 23 जुलाई को नई सरकार का पूर्ण बजट पेश हुआ. उसमें गोल्ड पर से इंपोर्ट ड्यूटी को कम कर दिया और गोल्ड की कीमतें धराशाई हो गईं. 25 जुलाई को गोल्ड के दाम 68 हजार रुपए से भी नीचे आ गए. उसके बाद से अब तक भले ही गोल्ड की कीमतों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. लेकिन निवेशकों को अब तक भी 75 हजार रुपए के लेवल के दर्शन नहीं हुए हैं.
जानकारों की मानें तो डिमांड कम होने, अमेरिका के इकोनॉमिक डाटा बेहतर ना आ पाने की वजह से गोल्ड की कीमतों में उतनी तेजी देखने को नहीं मिल रही है, जितनी मिलनी चाहिए थी. खास बात तो ये है कि विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतें 2,570 डॉलर के पार चली गई थी. आइए आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर गोल्ड की कीमतें आने वाले दिनों में 75 हजार रुपए के लेवल तक कब तक पहुंचेंगी.
50 दिनों में कितना सस्ता हुआ गोल्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. खासकर बीते करीब 50 दिनों में. 17 जुलाई को गोल्ड की कीमतें 75,128 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी. उसके बाद से अब तक गोल्ड के दाम 3,722 रुपए रुपए तक कम हो चुकी हैं. अगर बात आज की करें तो गोल्ड के दाम 71,406 रुपए प्रति 10 ग्राम देखने को मिले. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों की वजह से निवेशकों को 3.67 फीसदी का नुकसान हो चुका है.