April 3, 2025

हरियाणा चुनावः AAP ने सातवीं लिस्ट में 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान, सभी 90 सीटों पर घोषित किए कैंडिडेट-

AAP-Rajasthan

आप ( AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट (AAP Candidate List) जारी कर दी है। सातवीं और अंतिम लिस्ट में तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने अपनी अंतिम सूची में जगाधरी विधानसभा सीट से आदर्शपाल गुज्जर को टिकट दिया है। वहीं नूंह से राबिया किदवई और नारनौंद सीट से रणवीर सिंह लौहान को मैदान में उतारा है। सातवीं लिस्ट जारी करने के साथ ही AAP ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है।