पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने आज ली जिला सदस्यता अभियान को लेकर पदाधिकारियों की बैठक,विधायक पुन्नूलाल मोहले उपस्थित रहे
मुंगेली/ प्रदेश भाजपा सदस्यता टोली के सदस्य एवं पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने आज ली जिला सदस्यता अभियान को लेकर पदाधिकारियों की बैठक,विधायक पुन्नूलाल मोहले उपस्थित रहे। अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा सदस्यता अभियान टोली के सदस्य नवीन मार्कण्डेय ने जिले के सभी 9 मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री व सदस्यता अभियान के मण्डल संयोजक व सह संयोजकों की बैठक ली। बैठक में 2 सितंबर से प्रारंभ सदस्यता की मंडलों के बूथ वार जानकारी ली गई तथा बूथों में सदस्यता,मोर्चा प्रकोष्ठों की सदस्यता,भाजपा पदाधिकारियों की सदस्यता की जानकारी ली गई। जिसमें पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 2 से 23 सितंबर तक मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 21 हजार व लोरमी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 20 हजार सदस्य बन जाने की जानकारी दी। 15 अक्टूबर तक विधानसभा व जिले का टारगेट पूर्ण कर लिए जाने का विश्वास दिलाया। नवीन मार्कण्डेय ने प्राथमिक सदस्यता के साथ सक्रिय सदस्यता की संख्या पूर्व से दो गुना सभी मंडलों व जिले में बनाने की बात कही। इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले मोबाइल से ऑन लाईन सदस्यता पर सभी कार्यकर्ता ध्यान दें इसके बाद दूसरे क्रम में पार्टी के निर्देशानुसार जिनके पास मोबाईल नहीं है उन्हें भी ऑफ लाईन सदस्यता दी जाएगी। इसमें वे भी शामिल हैं जिनके परिवार में एक मोबाईल है परंतु सदस्य अधिक हैं ऐसे लोगों को भी जोड़ा जाएगा। जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से शीघ्र लक्ष्य प्राप्ति हेतु गंभीरता से प्रयास करने की बात कही। संचालन जिला सदस्यता सह प्रभारी सुनील पाठक ने एवं आभार जिला सदस्यता प्रभारी निश्चल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य कोमलगिरी गोस्वामी, जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा,उपाध्यक्ष धनीराम यादव,रवि शर्मा, लोकनाथ सिंह, दीनानाथ केशरवानी,कोटूमल दादवानी, मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर,नरेश पटेल,महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू,कैलाश सिंह ठाकुर, हरिशंकर वर्मा,रोहित साहू,शिवकुमार बंजारा,मनोहर मोहले,रामशरण यादव,राजीव श्रीवास,नितेश भारद्वाज,उमाशंकर साहू, बबलू साहू,पोषण यादव,राकेश बैस,राजेंद्र देवांगन,उदय जायसवाल,लेखु साहू,विश्वकर्मा आदि 9 मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।