November 23, 2024

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की नक्सल पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

रायपुर बोले–ये नक्सल पीड़ित हैं, नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से जो अपाहिज हो गए हैं

नक्सलियों ने विकास के रास्तों में आईईडी बिछा रखा है
वो आईईडी किसी को नहीं पहचानता है
जिसके कारण हजारों लोग हमेशा के लिए अपाहिज हो गए हैं
ये सारे लोग आज खड़े हुए हैं, और कहना चाहते हैं उन लोगों से जो मानवाधिकार का हवाला देते हैं
इन लोगों के साथ न्याय क्यों नहीं होना चाहिए
हमारी सरकार नक्सलवाद खत्म करने के लिए लगी हुई है
ये राष्ट्रपति जी से मिलकर आए हैं
ये जेएनयू में डीयू में, जंतर मंतर में धरना दिया है
दिल्ली अब यह बात समझ रहा है कि बस्तर में कितनी दिक्कतें हैं

नक्सलियों को बढ़ाने वाले कौन हैं?–

बहुत सारे लोग हैं, उनको यही लगता है कि भ्रमित करके, धमका के है घर से एक सदस्य को ले जाते हैं
अब दुनिया समझ रही है कि नक्सलियों से बस्तर में क्या कर रखा है

जो लोग मिलने गए थे उनकी सुरक्षा के सवाल पर–
स्कूल की यूनिफॉर्म में ग्रामीण की हत्या कर दी गई
बस्तर शांति समिति के लोगों से पूछा था मैंने उन्होंने कहा था कि ये पूर्णतः सुरक्षित हैं
इनके रोजगार के लिए स्किल डेवलपमेंट का काम का प्लान मुख्यमंत्री ने सोचा है

कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर–

मैं पूछता हूं कि बीरनपुर में जब हत्या हुई तब मुख्यमंत्री कौन था ?
तब कांग्रेस ने क्या किया था?

You may have missed