निपनिया में हुआ उन्नमुखीकरन कार्यक्रम
भाटापारा::- प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए ग्राम पंचायत निपनिया में उन्नमुखीकरण कार्यक्रम हुआ,जिसमे उपस्थित जनपद पंचायत के अधिकारियों ने लोगो को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने सहित आवास योजना के बारे में और उसमे किसी को भी नुकसान ना हो सावधानी बरतने एवं जल्द से जल्द अपने घर के सपने को साकार करने की बात कही।
कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सत्यव्रत तिवारी ने कहा की आवास योजना सरकार की महती योजना है जिसमे किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही इस योजना को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम हो या कोई आपसे आर्थिक लाभ की मांग करे तो आप लोग उनसे संपर्क जरूर करे। इस दौरान श्री तिवारी ने सभी हित ग्राहियों को पात्रता सूची में नाम आने पर शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अतिरिक्त कार्य पालन अधिकारी आर एल गेंड्रे सर , दीपक चंद्र उत्प्रेति आवास शाखा से अश्वनी पैकरा , हेमलता सिंह,सुमन सीखा रंगारी , इंजीनियर अमरनाथ गुप्ता के अलावा हर्ष तिवारी बसंत वर्मा ,ओमप्रकाश ध्रुव , मोहन लाल ध्रुव निपनिया सरपंच कामता प्रसाद रावत, सचिव,शंभू नाथ ध्रुव सहित आस पास के गांव से आए सचिव रोजगार सहायक और ग्रामीण जन उपस्थित थे।