नारायणपुर: पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की मांग
नारायणपुर, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला नारायणपुर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की समस्याओं के त्वरित निदान की मांग की है। संघ ने कलेक्टर विपिन मझी के माध्यम से यह ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों की स्थिति पर चिंता जताई गई है।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें शामिल हैं:
पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर 5 लाख की जाए। सम्मान निधि योजना की अधिमान्यता की शर्त समाप्त की जाए। सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा गठित समिति का पुनर्गठन हो।
साप्ताहिक और मासिक समाचार पत्र के संपादकों को अधिमान्यता दी जाए। पत्रकारों के लिए टोल टैक्स मुक्त किया जाए। विश्राम गृहों में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो। ग्रामीण पत्रकारों के लिए वार्षिक भ्रमण की व्यवस्था हो। वेतन बोर्ड के नियमों के अनुसार वेतन दिलाने की कार्रवाई की जाए।शासकीय विज्ञापनों में स्थानीय चैनलों को प्राथमिकता दी जाए। पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए।
सुकमा के पत्रकारों पर दर्ज मामले को समाप्त करने के लिए पुलिस को प्रस्ताव भेजा जाए।
इस ज्ञापन को संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई के निर्देश एवं जिला अध्यक्ष कैलाश सोनी जिला महासचिव विशाल चौहान के मार्गदर्शन एवं संघ के पदाधिकारी की मौजूदगी में सोपा गया। जिनमें संदीप झा प्रदेश सचिव, डिगेश जैन बस्तर संभाग उपाध्यक्ष, प्रमोद पोटाई संघ के सरक्षक, हेमन्त संचेती संघ के सरक्षक, हर्षोत्तम सिंह जिला उपाध्यक्ष, अनूप भट्टाचार्य जिला उपाध्यक्ष, मयाराम ध्रुव, सुदीप झा, नरेन्द्र मेश्राम, आकाश सिंह, हरीश पारेख, शामिल थे। संघ ने सरकार से इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की है।