आईटी हब का लेगा स्वरूप, कार्य को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करवाने के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश
0कलेक्टोरेट मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपरी तल पर बीपीओ सेंट्रर, को वर्किंग सेंटर को मिलाते हुए 1000 सीटर आईटी टावर शीघ्र बनेगा, इससे स्टार्ट अप्स में रूचि लेने वाले युवाओं को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ, आईटी हब का लेगा स्वरूप, कार्य को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करवाने के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश0 रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर पालिक निगम के माध्यम से राजधानी शहर रायपुर, जिला रायपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के स्टार्टअप्स में रूचि लेने वाले युवाओं को शीघ्र शानदार सौगात देने की तैयारी कलेक्टोरेट मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपरी तल पर तेज गति से निरन्तर प्रगति पर है. कलेक्टोरेट मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपरी तल, जिसका पार्किंग के रूप में उपयोग नहीं होता है, वहाँ बीपीओ सेंटर और कोवर्किंग सेंटर क़ो मिलाकर 1000 सीटर का आईटी इनोवेशन टावर बनाये जाने का कार्य शीघ्र किया जायेगा. इस हेतु निविदा बुलवाई जा चुकी है एवं कार्य निरन्तर जारी है. इसमें अनेक कम्पनियाँ एवं आईटी सेक्टर के लोग रूचि ले रहे हैँ. इसे आईटी हब के रूप में मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपरी तल पर सुन्दर विकसित स्वरूप राजधानी शहर में युवाओं के हितार्थ देने की तैयारी छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की युवा कल्याण मंशा के अनुरूप की जा रही है. इस नवाचार के माध्यम से स्टार्ट अप्स में रूचि रखने वाले युवाओं क़ो एक छत के नीचे बीपीओ सेंटर, को वर्किंग सेंटर क़ो मिलाकर इनोवेशन टावर की अद्भुत सौगात शीघ्र मिलेगी, जहां एक साथ बैठकर राज्य के 1000 उद्यमी युवा उद्यमिता के क्षेत्र में स्टार्टअप्स के माध्यम से जहां अपनी प्रतिभा निखारने का सुअवसर प्राप्त कर सकेंगे, वहीं वे अपने कैरियर क़ो रोजगार युक्त होकर संवारने का श्रेष्ठ अवसर सहजता एवं सरलता से प्राप्त कर सकेंगे. आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने निरीक्षण कर आईटी इनोवेशन टावर का कार्य शीघ्र प्राथमिकता से युवाओं के हितार्थ छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंशा के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. इस दौरान नगर निगम रायपुर के अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा, सहायक अभियंता श्री सोहन गुप्ता की उपस्थिति रही.