April 3, 2025

पाकिस्तान जाएंगे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर

4074380-untitled-96-copy

इस्लामाबाद: विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. यह बैठक 15-16 अक्टूबर को होगी. पाकिस्तान के पास शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की अध्यक्षता है जो रोटेट होती रहती है. अपने कार्यकाल में वह अक्टूबर में दो दिवसीय एससीओ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग की मेजबानी करेगी. इससे पहले अगस्त में, पाकिस्तान ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट की बैठक में आमंत्रित किया था.