April 11, 2025

कार के इंजन में लगी आग

4075278-untitled-8-copy

देर रात एक चलती कार में आग लग गई। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कार कालीबाड़ी से घड़ी चौक की ओर जा रही थी। तभी सुभाष स्टेडियम के पास पहुंचते ही इंजन भाग में आग भभक पड़ी है। फिलहाल इस घटना में जनहानि होने की खबर नहीं है। घटना देर रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। chhattisgarh news बता दें कि यह पहली घटना नहीं है कि चलती कार में आग लगी हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। chhattisgarh