April 11, 2025

बोड़रा (डाही) में भक्तों ने नम आंखों से माता को अंतिम विदाई दी

IMG-20241011-WA0210

डाही / ग्राम बोड़रा (डाही) में नौ दिनों की पूजा आराधना के बाद पंडालों में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विदाई दी गई । इसके पूर्व सुसज्जित वाहनों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को बैठा कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई , जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए । शोभायात्रा में जसगीत मंडलियां , सेवा गीत गाते गाते हुए चल रही थी । शोभायात्रा तालाब में पहुंची । जहां भक्तों ने नम आंखों से माता को अंतिम विदाईi दी । इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष सेन , उपाध्यक्ष रामसिंग साहू , सचिव भूषण साहू , सहसचिव कुंजबिहारी साहू , कोषाध्यक्ष महेश पाल , संरक्षक रामाधार सेन , भग्गी यादव , सलाहकार रतिराम यादव , हरेंद्र साहू , रामचरण तारक , पन्ना साहू , भागवत साहू , टामेन यादव , चिंता राम यादव , हरिश्चंद्र साहू , राजेंद्र साहू , ओमप्रकाश , रामकृष्ण , अर्जुन , शंकर , किशन , प्रहलाद , सरोज , गंगाधर , महेंद्र पाल , सुरेश , राधेश्याम , गोपी किशन , पुरुषोत्तम आदि उपस्थित थे ।