मां दुर्गा भवानी को भक्तों ने नम आंखों से दी विदाई
डाही / डाही में नवरात्रि का समापन के बाद शनिवार को डाही में विराजित मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े धूमधाम से किया गया । डाही में विराजित नव युवक दुर्गा उत्सव समिति बाजार चौक एवं आदर्श नवयुवक गुलमत के फूल बाल समाज महावीर चौक दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । इसमें भक्तों ने मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी । भक्तों द्वारा माता सेवा ढोलक की थाप में बड़े उत्साह से नाचते – गाते माता को विदाई दी गई । गांव का भ्रमण कराया ; – सबसे पहले मां दुर्गा प्रतिमाओं को पूरे गांव का भ्रमण कराया गया । जहां भक्तों द्वारा जगह-जगह पर आरती उतार कर श्रद्धालुओं ने माता को नम आंखों से विदाई दी । प्रतिमाओं का विसर्जन गांव के ही शीतला तालाब में किया गया । इस दौरान परस ठाकुर , युधिष्ठिर ठाकुर , मिलावा ठाकुर , चंद्रहास ध्रुव , धरमसिंह मरकाम , अश्वनी ठाकुर , विश्वनाथ ठाकुर , टकेश ध्रुव , तेजराम ध्रुव , सोमनाथ ध्रुव , श्याम नगारर्ची , सुखराम साहू , भगेला पटेल , भगोली पटेल , नाथू साहू , छबील साहू , खेलन विश्वकर्मा , दीना ध्रुव , तीजू निर्मलकर , शोभाराम ध्रुव पटवारी , राजू साहू , मन्नू यादव , आत्मा ठाकुर , रतन यादव , धमेंद्र ध्रुव , भानेद्र देवांगन , जगेद्र पटेल , यशवंत साहू , रमेश ध्रुव , जागेश्वर पटेल , जागेशर विश्वकर्मा , रमन नेताम , डोमार निषाद , गजरू ठाकुर , परमानंद देवांगन , दुखू निषाद , टेमा , शोभा , साहूकार , गिरधर , सोमनाथ , सोनू , के अलावा बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे ।