April 12, 2025

CM विष्णुदेव साय आज आरंग दौरे पर

4077430-untitled-5-copy

रायपुर raipur news। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज आरंग दौरा. आरंग के भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कैबिनेट मंत्री और अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. सतनामी समाज के राजा गुरु, धर्मगुरु बालदास साहेब के सानिध्य मेला का आयोजन हो रहा है. आयोजन को लेकर आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विभाग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब खुद संभाल जिम्मेदारी रहे हैं. भंडारपुरी धाम सतनामी पंथ की आस्था का प्रमुख केंद्र है. गुरु घासीदास के पुत्र गुरु बालकदास के गद्दीनशीन होने की स्मृति में यह मेला हर साल आयोजित होता है. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. Chief Minister Vishnudev Sai