November 22, 2024

सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट, जानिए किस भाव में बिक रहे जेवरात…

आज यानी 14 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आज सोना करीब 27 रुपये सस्ता होकर 76251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 584 रुपये कमजोर होकर 91239 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

साथ ही 5 फरवरी की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 76758 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और खबर लिखे जाने तक सोने के 1654 लॉट का कारोबार हो चुका था, जिसकी कीमत 767 लाख रुपये थी.

मल्टी कमोडिटी मार्केट में 5 दिसंबर की चांदी 91239 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली. वहीं 5 मार्च की चांदी 93777 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 93539 पर कारोबार कर रही है.

Silver Gold Price: इस रेट पर बंद हुआ सोना

इससे पहले 11 अक्टूबर को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 5 दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 76307 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला सोना 76775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

11 अक्टूबर को MCX पर 5 दिसंबर वायदा डिलीवरी वाली चांदी 91690 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 वायदा वाली चांदी 94077 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

दिल्ली और अन्य शहरों में 24 कैरेट सोने का खुदरा भाव