जिला नारायणपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘‘राज्य व्यापी साइबर जन-जागरूकता
जिला नारायणपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘‘राज्य व्यापी साइबर जन-जागरूकता
पखवाड़ा अभियान-2024 ’’।
🔷 उक्त अभियान के तहत् दिनांक 14.10.2024 को नारायणपुर शहर के स्वामी
आत्मानंद शासकीय विद्यालय सुलेंगा नारायणपुर एवं शासकीय हाई स्कूल गढ़बेंगाल नारायणपुर में साइबर क्राईम जन-जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
🔷 उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर डॉ. प्रशांत देवांगन ने स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं
एवं छात्रा/छात्राओं को संदिग्ध कॉल, लिंक या अंजान व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य साइबर फ्रॉड से दूर रहने के संबंध में दिया गया समझाईस।
🔷 फर्जी बैंक कॉल, केवाईसी अपडेट करने का झांसा, लॉटरी या पुरस्कार का लालच
देकर धोखाधड़ी करने वालों से बचने एवं पासवर्ड सुरक्षा और व्यक्तिगत जानकारी
को अंजान लोगों से साझा नहीं करने के संबंध में बताया गया।
🔷 ऑनलाईन ठगी होने पर पीड़ित 24 घंटे के भीतर डॉयल 1930 और साइबर हेल्प
लाईन व्हाट्सएप नम्बर 9479281934 या ईमेल आईईडी cebercrime.gov.in में अपनी शिकायत दर्ज करने किया गया जागरूक।
🔷 उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को साइबर फा्रॅड से बचाना।
🟪 पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल डॉ. प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में जिला नारायणपुर पुलिस द्वारा ‘‘राज्य व्यापी साइबर जन-जागरूकता पखवाड़ा अभियान ’’ चला कर क्षेत्र के लोगों को साइबर फॉड से बचने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
🟪 इसी कड़ी में आज दिनांक 14.10.2024 को नारायणपुर शहर अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय सुलेंगा नारायणपुर एवं शासकीय हाई स्कूल गढ़बेंगाल नारायणपुर पर बैनर व पोस्टर लगाकर साइबर सुरक्षा पर जन-जागरूकता पखवाड़ा अभियान 2024 चलाया गया।
🟪 स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय सुलेंगा नारायणपुर एवं शासकीय हाई स्कूल गढ़बेंगाल नारायणपुर में जागरूकता अभियान के तहत् शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र/छात्राओं को किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या अंजान व्हाट्सएप ग्रुप से दूर रहें, जिस प्रकार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है उसे देखते हुए पुलिस द्वारा वृहत रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। केवल अभियानों से साइबर अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है बल्कि क्षेत्र के लोग/नागरिक द्वारा स्वयं जागरूक होने पर ही साइबर अपराधों को रोका जाना संभव है, जो लोग रेगुलर इनकम वाले होते है साइबर ठग ऐसे व्यक्तियों को फेक व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ते है और फेक कम्पनी में इनवेस्ट के नाम पर ठगी करते है।
🟪 लोगों को फर्जी कॉल आने पर सूचना तुरंत पुलिस या साइबर सेल को देने ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके। उपभोक्ताओं को जटिल पासवर्ड का उपयोग करने एवं समय-समय पर पासवर्ड अपडेट करते रहने एवं सभी महत्तवपूर्ण खातों में दो स्तरीय प्रमाणीकरण को सक्रिय करने ताकि अनाधिकृत रूप से ऑनलाईन फॉड से बचने के संबंध बताया गया।
🟪 उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन ने बताया कि- अधिकांश साइबर अपराध सोशल मीडिया प्रोफाईल की सुरक्षा में कमी के कारण होते है जिससे डेटा चोरी या ठगी जैसी समस्याएं सामने आती है ओटीपी फॉड, सेक्सटार्शन (वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग ) और यूपीआई फॉड जैसे साइबर अपराधों से सावधान रहने की सलाह दिया गया। आनलाईन स्पैम, फजी बैंक कॉल, केवाईसी अपडेट करने का झांसा, लॉटरी या पुरस्कार का लालच के नाम पर धोखाधड़ी, सरकारी एजेंसी के नाम धोखाधड़ी, पासवर्ड सुरक्षा के महत्व और अपने मोबाईल नम्बर और व्यक्तिगत जानकारी को लोगों से सुरक्षित रखने और अंजान लोगों के साथ व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करने के बारे में बताया गया।
🟪 साइबर ठगी के मामले में एफआईआर करने की आवश्यकता नहीं पीड़ित शीघ्र 24 घंटे के अन्तराल में डॉयल 1930 और साइबर हेल्प लाईन व्हाट्सएप नम्बर 9479281934 एवं ईमेल आईईडी cebercrime.gov.in में अपनी शिकायत दर्ज कर ठगी के रूपये होल्ड कराकर पुलिस के माध्यम से न्यायालय आदेश प्राप्त कर ठगी की राशि प्राप्त कर सकते है।
🟪 राज्य व्यापी साइबर जन-जागरूकता पखवाड़ा अभियान-2024 के अन्तर्गत जिला नारायणपुर के क्षेत्रान्तर्गत साइबर जागरूकता अभियान जारी है एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को साइबर क्राईम से जागरूक किया जा रहा है।