November 1, 2024

संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्यों के दोहरे हत्याकांड के अपराधियों को 15 दिनों में फाँसी की सजा दिलाने सूरजपुर में 20 अक्टूबर को निकलेगी रैली :

उज्जवल दीवान

दिनांक 13/10/2024 को सूरजपुर पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक के मासूम पत्नी व बच्ची का दुर्दांत अपराधियों के द्वारा घर मे घुसकर हत्या कर दिया गया था जिस से छत्तीसगढ़ राज्य के पूरे संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्यों में रोष व्याप्त है और अपराधीयों को फाँसी की सजा दिलाने के लिए संयुक्त पुलिस परिवार वचनबद्ध है इसलिए पकड़े गए अपराधीयों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में प्रक्रिया चला कर 15 दिवस में फाँसी की सजा दिलाने हेतु संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान के अगुवाई में संयुक्त पुलिस परिवार द्वारा सूरजपुर में रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। उज्जवल दीवान ने वीडियो जारी कर कहा है कि अपराधियों को फाँसी दिलाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है इसके लिए उन्होंने सूरजपुर की जनता, पत्रकार बंधुओ व पुलिस विभाग का भी धन्यवाद किया है तथा अपील किया है कि कोई भी वकील हत्यारों का केस ना लड़ें व रैली के दौरान सूरजपुर बस स्टैंड में पाँचो अपराधियों के पुतलों को प्रतीकात्मक रूप से फाँसी पर लटकाया जाएगा फिर उनका पुतला दहन किया जाएगा जिस से पूरे देश मे यह खबर जाए कि पुलिस परिवार की तरफ जो आँख उठाएगा उसका अंजाम यही होगा। इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग चालीस हजार (40000) लोग सूरजपुर में जुटने की संभावना है अब देखना ये है कि छत्तीसगढ़ सरकार और प्रशासन उज्जवल दीवान के इस जनसैलाब को रोकने का प्रयास कर अपराधियों की सच्चाई छुपाती है या उज्जवल दीवान के साथ संयुक्त पुलिस परिवार के एकता की सच्चाई दिखाती है।