November 22, 2024

WhatsApp में जुड़ा एक और नया फीचर, कंपनी ने किया अपडेट

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से यूजर्स को कई डिवाइसेज में लॉगिन का विकल्प मिलने लगा है लेकिन वे अपने कॉन्टैक्ट्स में बदलाव नहीं कर सकते थे। कोई भी कॉन्टैक्ट ऐड या मैनेज करने के लिए पहले मोबाइल डिवाइसेज की मदद लेनी पड़ती थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब यूजर्स किसी भी डिवाइस से कॉन्टैक्ट्स ऐड या मैनेज कर सकते हैं। इस अपडेट को पहले वॉट्सऐप वेब और विंडोज प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया जाएगा और जल्द ही सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में शामिल किया गया नया फीचर यूजर्स को सीधे वॉट्सऐप में ही नया कॉन्टैक्ट सेव करने का विकल्प देगा। यानी उन्हें डिवाइस की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जाना होगा। इसका फायदा यह होगा कि जब यूजर्स अपने डिवाइस स्विच या लिंक करेंगे तो यह कॉन्टैक्ट लिस्ट अपने आप नए फोन या डिवाइस में रीस्टोर हो जाएगी। इस तरह वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स खोने का डर भी नहीं रहेगा और ऐप में ही कॉन्टैक्ट्स मैनेज किए जा सकेंगे।

वॉट्सऐप ने नए बदलाव को लेकर कहा, “ये वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स ऐसी स्थिति में काम के साबित होंगे, जब अब अपना फोन बाकियों के साथ शेयर कर रहे हैं या फिर आप चाहते हैं कि फोन में एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट्स मैनेज करते वक्त पर्सनल और बिजनेस कॉन्टैक्ट्स अलग रहें।” अभी यूजर्स को चैटिंग करने के लिए कॉन्टैक्ट्स अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करने पड़ते हैं लेकिन नए फीचर के चलते यह अनिवार्यता खत्म हो जाएगी।

प्लेटफॉर्म एक बड़े अपडेट को लेकर काम कर रहा है, जिसके चलते यूजर्स को वॉट्सऐप में चैटिंग के लिए उनके कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंस्टाग्राम जैसी सेवाओं की तर्ज पर यूजर्स अपना यूजरनेम क्रिएट कर सकेंगे और इसे शेयर करते हुए बाकियों के साथ चैटिंग शुरू की जा सकेगी। दावा है कि इस बदलाव के बाद बेहतर प्राइवेसी मिलेगी और हर किसी को अपना फोन नंबर नहीं देना होगा।

You may have missed