March 11, 2025

सीबीएसई ने जारी की एग्जाम डेट,1जनवरी से शुरू होंगे प्रेक्टिकल एग्जाम

 

CBSE बोर्ड की ओर से प्रायोगिक और थ्योरी परीक्षाओं की तिथि का एलान कर दिया है। इसके मुताबिक, शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी, 2024 से शुरू होंगे, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से कंडक्ट कराई जाएंगी।

हालांकि, एग्जाम कब तक संचालित किए जाएंगे और किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी होने का इंतजार करना पड़ेगा।

10वीं, 12वीं कक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिकवेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। अब सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2025/सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2025 लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी। इसे देखें और डाउनलोड करें और सेव करके रख लें।

सीबीएसई ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है। सीबीएसई ने इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि, “बोर्ड केवल एमरजेंसी मामलों में, जैसे- चिकित्सा आपात स्थिति, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने पर या अन्य गंभीर कारणों में स्टूडेंट्स को अटेंडेंटस 25% छूट दी जाएगी। इसके लिए भी स्टूडेंट्स को आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।