स्वास्थ सेवा में मितानिन की भूमिका महत्वपूर्ण: डॉ. डहरिया
रायपुर 07 नवम्बर 2022
नगरीय प्रशासननगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाएं घर-घर पहुंचाने में हमारी मितानिन बहिनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मितानिन बहिनें शासन द्वारा संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी गांव-गांव, घर-घर पहुंचाती हैं। डॉ. डहरिया आज यहां आरंग के मण्डी प्रांगण में स्वास्थ्य, पंचायत सम्मेलन एवं जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मितानिन सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में श्रीमती सकुन डहरिया विशेष रूप से शामिल थीं।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मितानिन बहनों के इस कार्यक्रम में मैं आपका हृदय से अभिनंदन करता हूँ, आज आपके बीच उपस्थित होकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। समाज में मितानिनों का महत्व सर्वविदित है विशेषकर ग्रामीण अंचलों में शासन की स्वास्थ्य संबंधी लोक कल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाने में आपका महत्वपूर्ण योगदान है आपका यह परिश्रम आपके लिए आजीविका भी है और समाज की सेवा भी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का आप जो कार्य कर रहे हैं, उसके सुखद परिणाम प्राप्त होने लगे हैं। मैं आपसे यह भी कहना चाहता हूँ कि आपका काम एक दिन का काम नहीं है। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसलिए आपका सतत् सजग और समर्पित होना आवश्यक है।