स्कूल की बालिकाओं को मछली पालन और कृषि यंत्रीकरण पर दी विस्तृत जानकारी
/ शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुकमा में कक्षा 9वीं, 10 वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा का महत्व, उपयोगिता एवं रोजगार के अवसर विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा के कार्यक्रम सहायक डॉ. संजय सिंह राठौर ने मछली पालन विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मछली और मानव शरीर की फिजियोलॉजी, एनाटॉमी, रुधिर परिसंचरण, कंकाल तंत्र एवं तंत्रिका तंत्र की समानता, विभिन्नता के साथ साथ मछली और मानव के विकास को तथ्यात्मक रूप से विद्यार्थियों को बताया। साथ ही मछलीपालन से सम्बंधित केन्द्र/ राज्य पोषित योजनाओं तथा मछली पालन विषय में शिक्षा हासिल करने स्नातक, स्नातकोत्तर व पी.एच.डी. के बारे में एवं इससे उद्यम प्राप्त करने के अनेक उपायों की विस्तृत जानकारी दिए तथा डॉ परमानंद साहू, विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि अभियांत्रिकी) ने कृषि के मूलभूत सिद्धांतों, उनके प्रकार व आधुनिक खेती में कृषि यंत्रीकरण की उपयोगिता में प्रकाश डालते हुए, कृषि में उपयोग होने वाले मानवचलित, पशुचलित व ट्रैक्टरचलित यंत्रों के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एच. एस. सिदार तथा अन्य शिक्षक गण श्री अनुपम राज मसीह, कुमारी नैशी खलखो, श्रीमती एस. नर्मदा व श्रीमती सुनंदा साहू भी मौजूद थे।