सिंटर प्लांट-3 में पर्यावरण जागरूकता अभियान: सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में पर्यावरण जागरूकता माह के तहत 19 नवंबर से 18 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 22 नवम्बर 2024 को इस अभियान की शुरुआत सिंटर प्लांट-3 से की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रमुख महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री सजीव वर्गीस ने किया। उन्होंने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और इसके विकल्पों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सिंटर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक श्री अनूप कुमार दत्ता ने सिंगल यूस प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने पर बल दिया। उन्होंने सिंगल यूस प्लास्टिक दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
इस सभा में महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण विभाग) श्रीमती उमा कटोच, महाप्रबंधक (पर्यावरण विभाग) श्री प्रवीण, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) आई वी रमना, महाप्रबंधक (प्रचालन) एस सी चाँवरिया, महाप्रबंधक (प्रचालन) आर डी शर्मा, महाप्रबंधक (विद्युत) एल सी पी दोड्डी, उप महाप्रबंधक (यांत्रिकी) एम यू राव तथा सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिकी) कैलाश गुप्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रोड शो का भी आयोजन किया गया। जिसमें ठेका श्रमिक और सुपरवाईजर सहित अन्य अधिकारीगण सम्मिलित थे। सभी ने यह प्रण लिया कि वे प्लास्टिक बैग के बजाय कैन और थर्मस का उपयोग करेंगे। साथ ही प्लास्टिक कप में चाय या अन्य गर्म पेय पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है।
———–