गाय के लम्पी वायरस से पीड़ित होने की जानकारी मिली। इस मामले में सांसद विजय बघेल को अवगत कराया गया,
आज हमें वेंकटेश्वर टॉकीज के सामने वार्ड नंबर 6 में एक गाय के लम्पी वायरस से पीड़ित होने की जानकारी मिली। इस मामले में माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी को अवगत कराया गया, जिन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए डिप्टी डायरेक्टर वेटरिनरी डॉक्टर एस. पी. सिंह को निर्देश दिया कि वे घटनास्थल पर जाकर पीड़ित गाय का तुरंत उपचार करें। तत्पश्चात, डॉक्टर एस. पी. सिंह जी एवं उनकी टीम संजय नगर दशहरा मैदान पहुंची, जहां पीड़ित गाय का वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही, पूरे क्षेत्र में मुनादी कराने और सभी गायों का वैक्सीनेशन कराने की योजना बनाई गई है। माननीय सांसद जी से अनुरोध किया गया कि कोसानगर गौठान में पीड़ित गायों को अलग रखने की व्यवस्था की जाए, ताकि यह बीमारी अन्य गायों तक न फैल सके। इसके लिए सांसद श्री विजय बघेल जी ने भिलाई नगर निगम के कमिश्नर को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
इस निरीक्षण में डिप्टी डायरेक्टर वेटरिनरी डॉक्टर एस. पी. सिंह, क्षेत्रीय पार्षद रविशंकर कुरै और क्षेत्र के कई सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे। गोवर्धन पूजा के इस पवित्र दिन पर माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी द्वारा उठाए गए ये ठोस कदम न केवल गौवंश की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान बढ़ाते हुए समाज को एक सकारात्मक संदेश भी देते हैं।