November 23, 2024

भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ‘कट्टरपंथ से देश को होगा नुकसान’

 

, । भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी पर शनिवार को तंज कसा। उन्होंने कहा कि सपा की लगाई आग की जद में सपा प्रत्याशी आ गए हैं। मजहबी कट्टरपंथ से देश को नुकसान होगा।

दरअसल, सपा नेता इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी शिव मंदिर में पूजा-पाठ करने के लिए चली गई थीं। इसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी किया है।

फतवा जारी होने के बाद भाजपा नेता ने कहा, “समाजवादी पार्टी ने कट्टरपंथ बढ़ाने का काम किया है। इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी भगवान शिव की पूजा करने के लिए चली गईं। यह बात कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आई है।

“इसलिए कट्टरपंथी फतवा जारी कर रहे हैं। इसलिए, दूसरों के घर में जो आग लगाते हैं, उनके घर में भी कभी न कभी आग जरूर लगती है। कट्टरपंथ से देश का भला नहीं होने वाला है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र से भला होने वाला है। चुनाव के दौरान जो भक्ति प्रदर्शन करने लग जाते हैं, उनका हाल ऐसा ही होता है।”

उल्लेखनीय है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने जिस मंदिर में जल चढ़ाया, उस मंदिर का आज पुजारियों ने शुद्धिकरण किया। हरिद्वार से एक हजार लीटर गंगाजल मंगाकर पूरे मंदिर और शिवलिंग को धोया गया।

नसीम सोलंकी पर फतवा जारी करने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, “इस्लाम में मूर्ति पूजा हराम है। अगर कोई अपनी मर्जी से पूजा-अर्चना करता है तो उस पर सख्त हुकुम है। अगर महिला ने अनजाने में किया है तो शरीयत की नजर में वह मुजरिम है, उन्हें तौबा करनी चाहिए।”

बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

You may have missed