April 4, 2025

रायपुर में 3 जगहों पर देर-रात भड़की आग:पंडरी में ज्वेलरी शॉप जलकर खाक, 4 दुकानें भी चपेट में आई; दो घरों से उठी लपटें

IMG-20241103-WA0002

 

अलग-अगल इलाकों में आग लग गई। एक घटना गोकुल नगर में हुई है, तो दूसरी सप्रे स्कूल के पास एक घर पर लगी थी। इसके अलावा पंडरी इलाके में एक ज्वेलरी शॉप भी आग की चपेट में आ गया। इन तीनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ज्वेलरी दुकान में भड़की आग ने बगल में एक फर्नीचर दुकान के अलावा 4 दुकानों को भी चपेट में ले लिया, दुकान में लकड़ी के सामानों के अलावा गद्दे रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। पुलिस दुकान के मालिकों से पूछताछ कर नुकसान का आकलन कर रही है।

 

पहली घटना

पंडरी इलाके के एक ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगी। बताया जा रहा है कि दुकान का शटर बंद था, जिस वजह से शुरुआत में लोगों को पता नहीं चला। जब अंदर से तेजी से धुआं निकलने लगा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।