November 15, 2024

मथुरा जिला कारागार में मनाया गया भाई दूज का पर्व, भाइयों को टीका लगाकर बहनों के छलके आंसू

 

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला कारागार में भाई दूज के अवसर पर बड़ी संख्या बहनें बंदी भाईयों से मिलने पहुंची।

इस पवित्र त्योहार के अवसर पर जो कैदी जिला कारागार में काफी समय से सजा काट रहे है, उनको बहनों को मिलने का मौका जरूर दिया जाता है। ऐसा ही रक्षाबंधन पर भी किया जाता है। इसी कड़ी में मथुरा जिला कारागार में तमाम बहनों ने अपने भाईयों से मिलने का इंतजार किया। इस दौरान कई बहनें भावुक होकर अपने भाईयो को टीका लगाकर भाई दूज की बधाई देती हुई नजर आयी।

मथुरा के जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने कहा कि, “आज एक विशेष दिन है क्योंकि साल में केवल दो दिन होते हैं रक्षा बंधन और भाई दूज, जब हम खुली बैठक की अनुमति देते हैं। इन अवसरों के अलावा मीटिंग आमतौर पर प्रतिबंधों के तहत होती हैं। इस दिन कई महिलाएं, बहनें और बच्चे जेल में बंद अपने भाइयों से मिलने आते हैं, इसलिए हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग बैचों की व्यवस्था की है कि महिलाओं को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा हमने तंबू लगाए हैं, उन्हें नाश्ता उपलब्ध कराया है और हमारी मेडिकल टीम सक्रिय है , बैठक स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स और ओआरएस किट उपलब्ध है।”

वहीं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाई दूज के अवसर पर जिला कारागार में सुबह 11 बजे से ही बड़ी संख्या में बंदियों की बहनें पहुंची। जेल प्रशासन ने मुलाकात करने वाली बहनों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की, जो अपने भाइयों से मिलने के लिए उत्सुकता से कतार में खड़ी रहीं।

You may have missed