April 11, 2025

ओसवाल भवन में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया

IMG-20241103-WA0095(1)

 

रिपोर्टर=अनवर हुसैन

सुकमा समर्पित सेवा संस्था सुकमा, रक्तक्रांति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में काश फाउंडेशन रायपुर के सहयोग एवं नारायणा हॉस्पिटल बैंगलोर के डॉ सुनील भट्ट द्वारा 124 बच्चों को जांच की गई। आयोजित शिविर में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल संबंधी जांच और आगे उपचार करवाने हेतु मार्गदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख डॉक्टर सुनील भट्ट बच्चों से बातचीत कर परामर्श और उपचार प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज देव के द्वारा किया गया। साथ ही मनमोहन सिंह , श्रृंगदेव सिंह देव, मोहन ठाकुर , महेश कुंजाम,उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुकमा जिला कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव का सहयोग प्राप्त हुआ। रक्तक्रांति सेवा संस्थान से जसराज जैन,समर्पित सेवा संस्था के सचिव डॉक्टर जगदीश झिरे,सदस्य राजेश नाग, विवेक श्रीवास,अमृत नाग,काश फाउंडेशन से काजल सचदेव, सुरेश सचदेव, पायल जैन, श्रीचंद लकवाणी आयोजक रहे। इस शिविर में अलग अलग जिले एवं उड़ीसा राज्य से भी मरीज आए और शिविर का लाभ लिया।।