May 19, 2025

BJP का बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन, कई दिग्गज समेत 40 नेताओं को पार्टी से निकाला,

IMG-20241106-WA0002

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) ने बागी नेताओं (Rebel leader) पर बड़ा एक्शन लिया है। अनुशासनहीनता के आरोप में कई दिग्गज समेत 40 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल (BJP Expelled 40 of its Leaders) दिया है। ये कार्रवाई 37 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के 40 कार्यकर्ताओं/नेताओं के खिलाफ की गई है। इनमें से अधिकतर टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं या फिर बागियों की मदद कर रहे हैं।