अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना बी.के.कुमरे ने ली अधिकारियों एवं ठेकेदारों की समीक्षा बैठक
दुर्ग, 06 नवंबर 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्यालय स्थित सभागार में अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना रायपुर श्री बी.के.कुमरे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लंबित पंप कार्यों के संबंध में अधिकारियोें एवं ठेकेदारों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इसके अंतर्गत कार्य करने वाली एजेन्सियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित पंप कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से करने व कार्य की गुुणवत्ता को बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की प्रगति पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली। श्री कुमरे ने पंप कनेक्शन से संबंधित तकनीकी व्यवधानों के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कार्यांे की गुणवत्ता बनाये रखने पर जोर देते हुए दिसंबर तक समस्त कार्य पूर्ण करने के ठेकेदारों एवं अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में उपस्थित दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दुर्ग जिले को कुल 10421 स्थाई कृशि पंप कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिनमें से दुर्ग जिले को 2022, बेमेतरा जिले में 3136 एवं बालोद जिले हेतु 5263 स्थाई कृषि पंप कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त लक्ष्य में से कुल 8569 पंप कनेक्शनों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिनमें दुर्ग जिले में 1896, बालोद जिले में 2569 एवं बेमेतरा जिले मंे 4104 पंप कनेक्शनों का कार्य शामिल है। श्री जामुलकर ने कहा कि लंबित पंप कनेक्शनों का कार्य प्रगति पर है, जिन्हें निर्धारित समय तक पूर्ण कर लिया जाएगा। मुख्य अभियंता ने समस्त ठेकेदारों को अपने श्रमिकों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने एवं उनका उपयोग सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया, जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं को टाला जाकर शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। ठेकेदारों और अधिकारियों को भी उनके द्वारा कार्य स्थल पर जाकर कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता वृत्त श्री ए.के.लखेरा, अधीक्षण अभियंता परियोजना रायपुर श्रीमती एम.नागवंशी, कार्यपालन अभियंता परियोजना दुर्ग श्री डी.के.भारती, कार्यपालन अभियंता परियोजना बेमेतरा श्री मो.जलालुद्दीन, कार्यपालन अभियंता श्रीमती अनसुईया ठाकुर, सहायक अभियंता श्रीमती श्वेता वर्मा एवं श्री ढालेश्वर साहू तथा दुर्ग क्षेत्र के समस्त ठेकेदार उपस्थित हुए।
समाचार क्र- 34/2024