November 15, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दुर्ग जिले के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्त्व विभाग के माध्यम से आम-जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुचारू रूप से पहुंचाने हेतु “स्वास्थ्य मेला” का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत 09 नवम्बर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक दुर्ग जिले के विभिन्न विकासखण्डों में निर्धारित तिथियों पर स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनमें पाटन, धमधा तथा निकुम विकासखण्ड शामिल है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस के उपलक्ष्य पर 09 नवम्बर 2024 को पाटन विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) बटरेल में स्वास्थ्य षिविर के आयोजन के साथ इसका उद्घाटन किया गया।
इस क्रम में विभिन्न विकासखण्डों के गांवों में निर्धारित स्थानों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। निकुम विकासखण्ड में 13 नवम्बर को एसएचसी धनोरा में, 20 नवम्बर 2024 को एसएचसी चिखली में व 28 नवम्बर को हाई स्कूल मंचादूर में तथा 12 दिसम्बर 2024 को एसएचसी कोटनी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। वहीं पाटन विकासखण्ड के शासकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सेलूद में 18 नवम्बर 2024 को पीएचसी बटरेल में 24 नवम्बर, 09 दिसम्बर व 24 दिसम्बर को तथा एसएचसी सेलूद में 04 दिसम्बर को एवं 19 दिसम्बर को एसएचसी मर्रा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस पहल के तहत 27 नवम्बर को दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड में एसएचसी नंदिनी-खंुदनी में, 29 नवम्बर को हाई स्कूल मटरा में तथा 26 दिसम्बर को एसएचसी अहेरी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। 08 जनवरी 2025 को एसएचसी कोड़िया स्वास्थ्य मेले के आयोजन के साथ ही इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन व भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम के तहत नियोजित गतिविधियों में पीएमएसए दिवस, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों द्वारा स्कूल विज़िट तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन आदि शामिल है।
ज्ञात हो कि दूरस्थ व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की वृद्धि के उद्देश्य से सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्त्व विभाग के माध्यम से संयंत्र के परिधीय व खदान क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन स्थापना काल से ही किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के साथ कुशल चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाता है एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया जाता है।
—————–