May 2, 2025

मुख्यमंत्री आज माहुद गुंडरदेही दौरे व नये औद्योगिक विकास निति का शुभारंभ करेंगे

IMG-20241113-WA0021

रायपुर : आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी बालोद जिले के गुंडरदेही क्षेत्रांतर्गत माहुद मे जायेगे ।जहा अनेको कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वही कई लोकार्पण व शिलान्यास करेगे ।तत्पश्चात पनन: रायपुर आगमन कर यहां जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए शामिल होगे।

 

बता दे कि इसके बाद मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के लिए विशेष रूप से तैयार नये औद्योगिक विकास निति का शुभारंभ करेंगे ।जिसमे उद्योगों व इससे संबंधित महत्वपूर्ण सुविधाओं व विकास की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर हो सकेगा।

You may have missed