April 3, 2025

मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स से उलझ गए टेस्ला के सीईओ

IMG-20241114-WA0026

 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टेस्ला के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क इन दिनों सुर्खियों में है। चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का चीफ बनाया है। इसी बीच एलन मस्क अब इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को लेकर सुर्खियों में है। मस्क जॉर्जिया मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स राष्ट्रपति सर्जियो माटरेल्ला से उलझ गए। इसके बाद इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टरेल्ला (Sergio Mattarella) ने मस्क को इटली की राजनीति में दखल न देने हिदायत दे दी है।