शासकीय महाविद्यालय लवन में राष्ट्रीय पक्षी अवलोकन दिवस मनाया गया
(राकी साहू लवन) शासकीय महाविद्यालय लवन में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा बर्ड मैन ऑफ इंडिया डॉ सलीम अली की जन्म तिथि पर राष्ट्रीय पक्षी अवलोकन दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ जय नारायण केशरवानी के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में क्षेत्रीय पक्षियों की फ़ोटो प्रदर्शनी आयोजित की गयी.
इस प्रदर्शनी में विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं ने लवन क्षेत्र के पक्षियों की जिओ टैग्ड फोटो प्रस्तुत की. इसके साथ ही बारनवापारा अभ्यारण्य तथा सोनबरसा वन में पाए जाने वाली विविध पक्षियों के छाया चित्रों का प्रदर्शन किया गया।
प्राचार्य डॉ जय नारायण केशरवानी ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की एवं परियोजना कार्य के रूप में महाविद्यालय एवं अंचल के पक्षियों की प्रजातियों का अध्ययन करने हेतु निर्देशित किया।
प्राणी शास्त्र के सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा ने कहा कि फ़ोटो प्रदर्शनी के द्वारा महान पक्षी वैज्ञानिक डॉ सलीम अली के योगदान से छात्र छात्राओं को परिचित करवाने तथा अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से पक्षियों के संरक्षण और जैव विविधिता के संवर्धन हेतु युवाओं के उन्मुखीकरण के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी.
उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक लोकनाथ ध्रुव, वाय आर महिलाने, आर के खांडेकर, धनंजय हिरवानी, कमल नारायण घृतलहरे, चंद्र शेखर डहरिया, अतिथि व्याख्याता बलराम साहू, राकेश डहरिया, जे बीएस शिक्षक विशाल मनहरे तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।