November 23, 2024

श्री गुरू नानक देव जी का 554वां गुरूपर्व धन धन शहीद बाबा दीप सिंह जी सुपेला गुरुद्वारा में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया

श्री गुरू नानक देव जी का 554वां गुरूपर्व धन धन शहीद बाबा दीप सिंह जी सुपेला गुरुद्वारा में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष शीश नवाया। इसके बाद स्त्री सतसंग जत्थे द्वारा कीर्तन किया गया। हजूरी रागी भाई कमलजीत सिंघ ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया एवं विशेष रूप से पहुंचे ज्ञानी सुखविंदर सिंह जी ने श्री गुरूनानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण कराया और साथ ही सभी धर्मों का हमेशा सम्मान करने की बात कही। श्री गुरूनानक देव जी के सिद्धांत किरत करो, नाम जपो, वंड छको पर चलने का प्रण दिलाया। और बताया कि सभी धर्मों का पूर्ण रूप से सम्मान करना चाहिए। जो हिन्दू हैं, वो जनेऊ धारण करें। जो मुस्लिम हैं, वे पांच वक्त की नमाज अता करें और जो सिख हैं, वे अमृतधारी हों। उन्होंने कहा कि गुरूओं के दिखाए मार्ग पर चलने से ही स्वस्थ देश, कौम और समाज की सेवा की जा सकती है। इस अवसर पर गुरू का अटूट लंगर भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बार-बार बोले सो निहाल, सत श्रीअकाल के जयकारे भी लगते रहे। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान पलविंदर सिंघ,जसवन्त सिंघ, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, अनूप सिंह, बलकार सिंघ, गुलजार सिंघ, रंजीत सिंह, दलबीर सिंह, नत्था सिंघ, और विशाल संख्या में सिक्ख संगत उपस्थित हुए। समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों को पंथ के लिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

You may have missed