April 30, 2025

भोरमदेव सनातन तीर्थ स्थल में मंत्री नेताम ने किया दर्शन

4179969-untitled-3-copy (1)

कबीरधाम। जिला कबीरधाम स्थित भोरमदेव सनातन तीर्थ स्थल में देवाधिदेव महादेव की पवित्र आराधना और पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों के मंगल, कल्याण और समृद्धि के लिए निवेदन करते हुए महादेव की कृपा का आह्वान किया।