मुख्यमंत्री ने ’नेहरू का भारत डॉटकॉम’ वेबसाईट का किया लोकार्पण
रायपुर, 14 नवम्बर 2022
पंडित नेहरू के विचारों और उनके ’आइडिया ऑफ इंडिया’ को जन-जन तक पहुंचाने तैयार की गई है वेबसाईटमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर उनके विचारों, व्यक्तित्व और कृतित्व पर ’नेहरू का भारत डॉट कॉमhttp://nehrukabharat.com वेबसाईट का लोकार्पण किया।गौरतलब है कि पंडित नेहरू के विचारों और उनके ’आइडिया ऑफ इंडिया’ से आम जनता को परिचित कराने और जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ’पॉलिसी एनालिसिस, रिसर्च एंड नॉलेज फाउंडेशन’ (पार्क फाउंडेशन) द्वारा यह वेबसाइट तैयार कराई गई है, इसके अंतर्गत डिजिटल पाक्षिक बुलेटिन भी प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, पार्क फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री उमा प्रकाश ओझा, सचिव श्री जीवेश चौबे, डॉ. राकेश गुप्ता, श्री गौतम बंधोपाध्याय, श्री पवन चन्द्राकर और श्री हरजीत जुनेजा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के विचारों को जन-जन तक पहंुचाने के पार्क फाउण्डेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए फाउण्डेशन के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।