आम आदमी पार्टी भिलाई नगर विधानसभा के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह के द्वारा मदरस मार्किट वार्ड 38 में कुर्सीपार में लगे 37लाख के वाटर एटीएम के सालों से बंद रहने की विषय को लेकर के भिलाई निगम आयुक्त को दिनांक 28/10/24 को शिकायत की गई
प्रेस नोट
जसप्रीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष उदाहरण आपकी सामने यह मदर मार्केट में लगा हुआ 37 लाख का वाटर एटीएम है
उक्त एटीएम को लगाने में 37 लाख रुपए की लागत आई लेकिन 37 मिनट इस एटीएम वाटर एटीएम का उपयोग जनता के द्वारा नहीं किया जा सका जब से यह वाटर एटीएम लगा हैं तब सें से यह वाटर एटीएम बंद पड़ा है
बार-बार शिकायत करने के बाद भी इस वाटर एटीएम को कंपनी के द्वारा चालू नहीं किया जा सका
मेहरबान सिंह ने बताया की वर्ष 2020-21 में इसकी निविदा से यह वाटर टीम लगाया गया था इसकी लागत 37 लाख 84,703 रुपए खर्च हुए थे निविदा शर्त के अनुसार 10 पैसे प्रति लीटर की दर से निगम को राजस्व की आय होनी थी लेकिन 37 लख रुपए भुगतान होने के बाद भी आज दिनांक तक भिलाई निगम को एक 10 पैसे का भी राजस्व का प्राप्त नहीं हुआ ह
कंपनी के द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी इस वाटर एटीएम को चालू नहीं किया जा सका
वर्तमान में इस उक्त शिकायत के बाद भिलाई निगम आयुक्त के द्वारा कंपनी को तीन दिन का समय दिया गया जिसके अंतर्गत कंपनी को या वाटर एटीएम चालू करना है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस वक़्त वॉटर एटीएम को चालू नहीं किया जा सका आम आदमी पार्टी ने यह कहा है कि अगर जल्दी से जल्द इस वाटर एटीएम को चालू नहीं किया गया तो इसके लिए आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी जनता की पैसे का भी लाइन निगम के द्वारा दुरुपयोग किया गया और कांग्रेस और भाजपा की पार्षदों की जानकारी में होने के बाद भी एक भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण आपके सामने है
जसप्रीत सिंह
भिलाई नगर विधान सभा अध्यक्ष