November 29, 2024

मुस्लिम समाज के युवाओं ने मानवता का परिचय दिया

रिपोर्टर मोहम्मद नाजिम कोन्टा

सुकमा जिले के कोण्टा में मुस्लिम समाज के युवाओं ने जरूरत मंदो को ठंड से बचने की सामग्री वितरण किया जो कि राजस्थान से आकर कोण्टा में सड़क किनारे लोहे के औजारों की दुकान लगाकर जीवन यापन कर खुले में रह रहे दर्जन भर लोगो को कंबल,स्वेटर, तिरपाल व अन्य जरूरी सामग्री दिया गया कोण्टा मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा मुस्लिम समाज के वरिष्ठ शेख़ नवाब जानी ने अपने हाथों से जरूरत मंदों को कड़ाके की ठंड में जरूरी सामग्री देने पर खुशी जाहिर करते हुए मुस्लिम समाज को धन्यवाद दिया इस नेक कार्य में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारिय अनिल कुमार यादव सहायक ग्रेड – 3, लिपिक शाखा लोक निर्माण विभाग कोंटा ने भी अहम योगदान दिया। सहायता अभियान के दौरान जरूरतमंदों की मदद का जज्बा और समर्पण देखने को मिला।
सर्दी में राहत पहुंचाने की यह कोशिश सामाजिक एकता और इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण है जिसमें मुख्य रूप से मुस्लिम युवा समिति के अध्यक्ष आसिफ खान, सैफ अली, शेख समीर, शेख नईम, शेख शाबीर, सोहेल अली, साहिल मोहम्मद, फ़राज़ अली,अब्बास अली, हुमायूं खान, रेहान खान, नामीर अली, अशरफ, आफताब यासीन एवं अनिल यादव अन्य युवा साथी एवं मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।